🌸नदी का साफर🌸
🌸बहती हुई नदी ने पूछा,
"क्या मेरा कोई किनारा है?"
पेड़ों ने मुस्कुरा कर कहा,
"तेरी राह ही हमारा सहारा है।"🌸
🌸 चिड़ियों ने गुनगुना कर गाया,
तेरा स्वर ही जीवन है।"
फूलों ने खुशबू बिखराई,
"तेरे संग ही मेरा दर्पण है।🌸
🌸इंसान बैठा सोच में डूबा,
"ये नदी कितनी सीख दे जाती है,
चलते रहो अपने सफर पर,
मंजिल खुद - व- खुद मिल जाती"।🌸
#kassu🌸
👏👏👏👏
ReplyDelete